बरौनी थाना में नवनियुक्त पांच पीएसआई ने दिया योगदान

DNB Bharat

बेगूसराय पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस केंद्र बेगूसराय में पांच पदस्थापित पीएसआई ने गुरुवार को बरौनी थाना में अपना योगदान दिया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस केंद्र बेगूसराय में पांच पदस्थापित पीएसआई ने गुरुवार को बरौनी थाना में अपना योगदान दिया है। बरौनी थाना में यह योगदान उनके सर्विस लाईफ में व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए हुआ है।

- Sponsored Ads-

जहां से बेहतर पुलिसिंग का उत्कृष्ट प्रशिक्षण लेकर अनुसंधान,विधि व्यवस्था संधारण कार्य, लेखा, मालखाना, सिरिसता, प्राथमिकी दर्ज करने, कांड के सूचक बनने पर आवेदन लिखने, न्यायालय में आवेदन करने, विभिन्न प्रकार की पंजी का संधारण, आरोप पत्र गठित करने, आरोप पत्र दाखिल करने, वरीय पदाधिकारियों को किसी भी घटना से संदर्भित जानकारी देने, वरीय पदाधिकारियों के निर्देश का अनुपालन करते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करने सहित अन्य बिंदुओं पर दायित्व मिलने पर कार्य करेंगें।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस केंद्र बेगूसराय से पल्लवी प्रिया, प्रिया कुमारी, अमोद रंजन, अमन कुमार एवं मृत्युंजय कुमार ने अपना-अपना योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि हाल में ही नवनियुक्त दो – दो बैच के पीएसआई योगदान देकर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न थानों में पदस्थापित हैं। उन सभी का प्रशिक्षण और व्यवहार काफी सराहनीय रहा है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article