लखीसराय जिला उर्दू एक्शन कमीटी के संयोजक बनें वरिष्ठ पत्रकार सरफराज आलम
लखीसराय जिला उर्दू एक्शन कमीटी का हुआ गठन, सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार सरफ़राज़ आलम बनाये गए जिला संयोजक।
लखीसराय जिला उर्दू एक्शन कमीटी का हुआ गठन, सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार सरफ़राज़ आलम बनाये गए जिला संयोजक
डीएनबी भारत डेस्क
उर्दू के विकास और अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं को सरजमी पर उतारने के उद्देश्य से पूरे बिहार राज्य के सभी जिलों की भांति लखीसराय जिले में भी उर्दू एक्शन कमिटी का विधिवत रूप से गठन किया गया। उत्तर भारत ख़ासकर बिहार झारखण्ड के लोकप्रिय उर्दू अख़बार कौमी तंज़ीम के प्रधान संपादक व उर्दू एक्शन कमिटी बिहार के अध्यक्ष एसएम अशरफ फरीद के निर्देश पर कमिटी के प्रदेश महासचिव मो अनवारुल होदा ने अपने पत्रांक – 115 UAC 20 नवंबर को पत्र जारी कर लखीसराय जिले के जाने-माने समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार सरफ़राज़ आलम को उर्दू एक्शन कमेटी लखीसराय जिला का नया संयोजक नियुक्त किया है।
कमेटी का उद्देशय जिले में उर्दू के विकास और अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं को सरजमीन पर उतारने हेतु विशेष पहल करना है। ताकि अंतिम पायदान के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों तक बिहार राज्य की द्वितीय भाषा उर्दू पहुंच सके और अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पहुंच सके।
युवा पत्रकार व समाजसेवी सरफराज आलम को उर्दू एक्शन कमिटी का संयोजक बनाए जाने से लखीसराय जिले के अल्पसंख्यकों में काफी खुशी देखी जा रही है। उर्दू एक्शन कमेटी के प्रदेश महासचिव द्वारा सरफराज आलम को संयोजक मनोनीत किए जाने वाले पत्र में पूर्ण रूप से कमेटी का गठन और विस्तार करने का निर्देश दिया गया और इसकी विधिवत सूचना लखीसराय के जिला पदाधिकारी को भी देने का निर्देश दिया गया।