समस्तीपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, परिजनों ने किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

 

समस्तीपुर मे अपराधी बेलगाम डॉ पुत्र की चाकू गोद कर हत्या 

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने 17 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर कर हत्या दी। मृतक की पहचान वीरपुर के ही होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विजय महतो के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुमित शनिवार के शाम को घर से निकला था। बाद में लोगों ने उसकी लाश को बांसवाड़ी में देखा। शव देखने से प्रतीत होता है कि गर्दन, पेट व छाती पर चाकू मारा गया है।

- Sponsored Ads-

 

पुलिस घटना की सूचना पर पहुंच पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शव वापस गांव पहुंचने के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरस्वती चौक के पास हसनपुर- सखवा पथ को जाम कर सड़क पर आगजनी भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाम को खत्म कराया जा सका

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

 

Share This Article