Header ads

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बछवाड़ा में 86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 16 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

DNB BHARAT DESK

 

11 सड़क निर्माण व 5 पुल का निर्माण किया जाना है ।

डीएनबी भारत डेस्क

प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित बछवाड़ा का ऐतिहासिक रेलवे लोहिया मैदान में रविवार को क्षेत्र विकास परियोजना के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष नौजवान बच्चे बूढ़े में शिरकत किया । शिलान्यास कार्यक्रम में बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद थे । शिलान्यास कार्यक्रम में बेगूसराय के संसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा करीब 86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया ।

जिसमें 11 सड़क निर्माण व 5 पुल का निर्माण किया जाना है । शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अगर सड़कों का नाम गिनाऊंगा तो चुनौती के साथ कहूंगा मैं चाहे कम्युनिस्ट के विधायक हों चाहे राजद के विधायक को हमने विकास में सबको साथ जोड़ने का काम किया है । मैंने उसमें भेदभाव नहीं किया । नरेंद्र मोदी ने सभी किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजने का काम किया । मकई का भाव पहले कीमत 12 रुपए था। आज से 3 साल पहले नरेंद्र मोदी ने इथेनॉल की फैक्ट्री लगवाया आज 20 रुपए मकई का कीमत हो गया है ।

- Advertisement -
Header ads

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बछवाड़ा में 86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 16 परियोजनाओं का किया शिलान्यास 2नरेंद्र मोदी को समर्थन करें उन्होंने गरीबों को उत्थान को प्राथमिकता दिया है। देश में आजादी मिले हुए 75 साल के बाद भी जब रात को लाइट जलता था शाम को हमारी बेटी हमारी बहन हमारी बहू हमारी पत्नी सड़कों के किनारे शौच के लिए जाती थी। जब बिजली की रोशनी लाइट की रोशनी पड़ती थी वह खड़ी हो जाती थी। बड़े घर में शौचालय था गरीब घर में शौचालय नहीं था। इसीलिए वह शाम को निकलती थी । हमारी सरकार ने गरीबों को शौचालय देने का काम किया है। इस पीड़ा को  देश में कौन समझा 75 साल हो गए अगर समझा एक गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी समझने का काम किया और आज वह उसने गारंटी दी है कि जिसके घर नहीं बने उसके घर बनेंगे । जब तक नरेंद्र मोदी है प्रधानमंत्री आवास सभी गरीबों का 29 तक में मेरी गारंटी है ।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बछवाड़ा में 86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 16 परियोजनाओं का किया शिलान्यास 3जिनका घर नहीं है उनका घर बनेगा। उनको बिजली और गैस का सिलेंडर भी मिला। नरेंद्र मोदी गरीबों का बेटा आज मेरी बहन मेरी बेटी मेरी बहू अगर चूल्हे पर खाना बनाती है। धुआं जाता है तो उनका शरीर कमजोर होता है इसको किसने जाना यह गरीबों का बेटा जाना और सिलेंडर भी दिया । 5 किलो अनाज को किसी विपक्षी दल के लोगों ने यह 5 किलो क्या दे रहे हैं। 5 किलो का महत्व वही समझेगा जो भूख से मरता हो । करोना काल में पूरी दुनिया में 100 करोड़ से ऊपर लोग मर गए अगर यह वैक्सीन नहीं होता तो मैं भी मर गया रहता।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बछवाड़ा में 86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 16 परियोजनाओं का किया शिलान्यास 4इस वैक्सीन की कीमत उससे पूछिए जिनका बेटा बिना वैक्सीन का मर गया हो,जो बच गए हैं वह तो इसकी कीमत नहीं जानेंगे । नरेंद्र मोदी गरीबों को समर्पित है । सरकार गरीबो को राशन कार्ड और 5 लाख के इलाज वाला आयुष्मान कार्ड देने का काम किया। यह गारंटी है कि 5 किलो अनाज और 5 लाख का इलाज यह दोनों फ्री में मिलेगा 5 किलो राशन और 5 लाख का इलाज अगर इसका महत्व ही समझता है जिसके घर में कोई बीमारी हो जाए और वह कर्ज लेकर के खेत बेच करके जेवर बेच इलाज करता है। नरेंद्र मोदी जब तक रहेंगे तब तक गरीबों का दुख दूर करते रहेंगे।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बछवाड़ा में 86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 16 परियोजनाओं का किया शिलान्यास 5उन्होंने कहा कि विरोध किसी को हमसे हो सकता है हमसे किसी को नाराजगी हो सकती है लेकिन मेरी नाराजगी मुझे विरोध जितना करना है करो,लेकिन नरेंद्र मोदी से विरोध करके देश का नुकसान मत करो।  कार्यक्रम के दौरान सभा को बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा,सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर,बछवाड़ा सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने संबोधित कर प्रधान मंत्री के विकास कार्य की चर्चा की । मौके पर सुमन चौधरी,अमय कश्यप,अमरेस कुमार शिशिर,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article