खगड़िया में निजी नर्सिंग होम में इलाजरत बच्चे की मौत, लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा

0

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया के निजी नर्सिंग होम में इलाजरत एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जम कर बवाल किया। परिजनों ने नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामला खगड़िया जिला के सदर प्रखंड के मिल रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम का है जहां इलाज के दौरान एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया बच्चा 4 दिनों से बीमार था और नर्सिंग होम में भर्ती था।

Midlle News Content

बीती रात चिकित्सकों ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया और उसके तुरंत बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे के मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अर्णव ने बताया कि बीमार बच्चे को उसके परिजनों की सहमति से भर्ती किया गया था और इलाज की जा रही थी। बच्चे की हालत गंभीर थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

खगड़िया से राजीव कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -