एनडीडी प्रोग्राम को लेकर शिक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बीच ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

आगामी 07 नवम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम तथा 11 नम्बर को मॉप आप कार्यक्रम को लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी में शिक्षक तथा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी सभागार में आंगनवाड़ी सेविका के बीच शनिवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को तथा आंगनवाड़ी सेविकाओं को यह जानकारी दिया गया कि यह दवाई बच्चों एवं बड़ों के लिए सुरक्षित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक अपने सामने ही बच्चों को खिलाएं।

- Sponsored Ads-

मौके पर स्वास्थ प्रबंधक सुबीर कुमार पंकज, बीएमसी सुधीर कुमार, बीआरपी मुकेश कुमार, शिक्षक सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर स्पर्श न्यू वोर्न एंड चाईल्ड हॉस्पिटल बेगूसराय के निर्देशक नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा संजय कुमार ने बताया कि कृमि के संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है। जिसके कारण हमेशा थकान रहती है। संपूर्ण शरीर का मानसिक और शारीरिक विकास में वाधा आ सकती है बच्चों में।

वहीं कृमि संक्रमण से बच्चों को बचाव लेकर पूछे जाने पर बेगूसराय शहर के महमदपुर स्थित मंगलम हॉस्पिटल के निर्देशक नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा विजयंत कुमार ने बताया कि अपने हाथ साबून से धोएं। विशेषकर खाने से पहले और शौच के बाद। खुले में शौच नहीं करें, शौचालय का प्रयोग करें, जुते- चप्पल पहने, आसपास में साफ-सफाई रखें, नाखून साफ और छोटा रखें, हमेशा साफ़ पानी पिएं, खानें को ढककर रखें, साफ पानी में ही फल व सब्जियां धोएं।

बच्चों को स्वस्थ बनाने में अपना सहयोग दें। स्वस्थ बच्चे होंगे तो राज्य और देश हमारा स्वस्थ और सबल होगा तथा इससे विश्व को एक संदेश जाएगा। वहीं द्वय नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा संजय कुमार एवं विजयंत कुमार ने इस माध्यम से बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने का अपील भी किया।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

Share This Article