भगवानपुर पीएचसी में 21 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार के नेतृत्व में कुल 21 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चल रहा है, जिसके तहत फिक्स डे सर्विसेज के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाता है।

- Sponsored Ads-

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं को कॉपर-टी लगाने की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। वहीं, सभी उपकेंद्रों के माध्यम से मुफ्त कंडोम वितरण, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली एवं अन्य गर्भनिरोधक साधनों का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही परिवार कल्याण से संबंधित परामर्श भी लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।

भगवानपुर पीएचसी में 21 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न 2इस अवसर पर गुंजा कुमारी, श्वेता कुमारी, अनीता कुमारी, काउंसलर नियति मिश्रा, परिवार कल्याण परामर्शक आशुतोष गांधी, स्वास्थ्य प्रबंधक कवि जी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Share This Article