Header ads

शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई एक्साइज विभाग की टीम पर हमला, पुलिसकर्मी घायल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई एक्साइज विभाग की टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में लोगों की पिटाई से एक हवलदार बुरी तरह से घायल हो गया जिसका ईलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि माल गोदाम के समीप झोपड़पट्टी पट्टी में शराब की सूचना पर तीन गाड़ियों से एक्साइज विभाग की टीम पर पहुंची थी। पहुंचते ही कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायल हवलदार की पहचान राजनंदन कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में राजनंदन कुमार ने बताया कि शराब की छापेमारी के दौरान टीम माल गोदाम के समीप पहुंची थी जहां टीम के कुछ लोग बाहर ड्यूटी कर रहे थे वही वो बहार मौजुद इसी पुलिस टीम पर तकरीबन डेढ़ सौ लोग जिसमें महिला को शामिल थे अचानक से हमला बोल दिया और रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद वह किस तरह से जान बचाकर वहां से भागे। घटना के समय लोगों के हमले किए जाने के बाद मोदी पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भागे जबकि राजनंदन कुमार जो बाहर खड़े थे उन पर हमला बोल दिया गया जिससे वह पूरी तरीके से घायल हो गए। फिलहाल घायल का इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article