बेगूसराय में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

DNB Bharat

जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान “सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार, कुओं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण” विषय पर परिचर्चा की गई। 

डीएनबी भारत डेस्क 

मंगलवार 1 नवंबर को उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार विकास भवन में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान “सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार, कुओं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण” विषय पर परिचर्चा की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम, बेगूसराय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, बेगूसराय सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन 2

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार ने कहा जल जीवन हरियाली अभियान जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है एवं इस हेतु अभियान में शामिल सभी ग्यारह अवयवों के लिए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध है। परिचर्चा के क्रम में उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान में सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार, कुओं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण एक महत्वपूर्ण अवयव के रूप में शामिल है जिसका मुख्य उद्देश्य पूर्व से अथवा पारंपरिक तौर पर मौजदू विभिन्न सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार कर न सिर्फ उसे जल संचयन कर उसे पुनउपयोगी बनाना है बल्कि कुओं का जीर्णोद्धार, कुओं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण भी बढ़ावा देना है। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों से अपील करते हुए कहा कि अभियान के तहत लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण करते हुए सभी पूर्ण कार्यों को निश्चित रूप से जियो टैग करना सुनिश्चित करें।

परिचर्चा के क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम, बेगूसराय ने सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार, कुओं एवं सोख्ता निर्माण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे भू-जल स्तर में कमी की समस्या से निबटने में मदद मिलेगी ताकि भविष्य में संभावित जल संकट के असर को कम किया जा सके। इस दौरान उन्होंने नगर निगम से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अभियान अंतर्गत किए जाने वालों कार्यों की गुणवत्ता एवं समुचित रिपोर्टिंग करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बताते चलें कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय, अनुमंडल, प्रखंड एवं नगर ईकाई के स्तर पर किया जाता है।

Share This Article