खगड़िया: छात्र आदित्य कुमार के हत्या के विरोध में किया सड़क जाम, प्रदर्शन कर निकाला कैंडल मार्च

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

खगड़िया अलौली । नवोदित मिशन छात्र संघ के तत्वाधान में प्रखंड के ऐलास चौक पर लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र आदित्य कुमार को हत्या करने के विरुद्ध ऐलाश चौक पर कैंडल मार्च निकालकर सड़क जाम एवं प्रदर्शन सभा किया गया तथा शहीद आदित्य कुमार को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

खगड़िया: छात्र आदित्य कुमार के हत्या के विरोध में किया सड़क जाम, प्रदर्शन कर निकाला कैंडल मार्च 2तथा छात्र बचाओ देश बचाओ, देश का भविष्य बचाओ, छात्र बचाओ नारों को बुलंद किया गया। छात्रों युवाओं ने गगनभेदी नारे लगाये , शहीद आदित्य कुमार अमर रहे, शहीद आदित्य कुमार को न्याय दो, परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा दो, नामजदों की गिरफ्तारी जल्द करो,

Share This Article