खगड़िया के विभिन्न घाटों पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ देनें उमरी श्रद्घालुओं की जनसेलाब

DNB Bharat

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डुबते सूर्य को अर्घ देनें विभिन्न घाटों पर पहुंचचे श्रद्धालु।

डीएनबी भारत डेस्क 

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन खगड़िया जिला के विभिन्न घाटों पर छठ व्रती, महिला व पुरुष श्रद्धालु डुबते हुए सूर्य देव को अर्घ देनें एवं घाट की पूजा अर्चना को हजारों की संख्या में पहुंच रहे थे।

- Sponsored Ads-

बताते चलें कि खगड़िया जिला में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे धुमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन श्रद्धालु छठ पर्व का पहला अर्घ दे रहे है। बूढ़ी गंडक, अघोरी स्थान घाट, संसारपुर घाट, परमानंदपुर घाट सभी घाटों पूजा हो रही है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

Share This Article