Header ads

दूसरी बार आयी अचानक बाढ़ से बेगूसराय का ये इलाका हुआ जलमग्न

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत गंगा नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से हो रही वृद्धि के कारण पुनः बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। दूसरी बार आयी अचानक बाढ़ से तेघड़ा प्रखण्ड का भगवानपुर चक्की गाँव पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। खेतों में लगी खाद्य और चारा की फसल भी डूब गया है। अधिकांश घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

भगवानपुर चक्की के बाढ़ पीड़ित मो असगर, मो मंसूरी, मिथिलेश कुमार, सोनमा देवी आदि ने बताया कि भगवानपुर चक्की गाँव चारों तरफ से गंगा नदी से घिरा है और गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण पूरा गाँव पानी में डूब गया है लेकिन अब तक कोई भी स्थानीय पदाधिकारी या सरकारी कर्मी बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने नहीं पहुँचे हैं। लोगों में कई तरह की बीमारी फैल रही है।

सोमवार को भाकपा शाखामंत्री सोपल सिंह, अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज और पूर्व सरपंच बबन सिंह के नेतृत्व में बाढ़पीड़ितों ने अंचलाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी तेघड़ा को आवेदन देकर बाढ़ प्रभावित भगवानपुर चक्की गाँव में लोगों के आवागमन के लिये शीघ्र पर्याप्त नाव की व्यवस्था करने एवं चिकित्सा टीम भेजने की माँग की है।अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के लिये शीघ्र नाव एवं चिकित्सा टीम भेजने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -
Header ads

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

Share This Article