डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में जमीनी विवाद में अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।इसमें तीन लोगों को गोली लगी है।जिसमे दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

तीनों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। साक्ष्य इकठ्ठा करने के लिए एसएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।जख्मी से जानकारी लेने सदर अस्पताल पहुचे सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि सिलौत गांव के प्रदुम्न झा अपनी दो बीघा जमीन गांव के ही श्रवण सहनी को बटाई पर दिया हुआ था।
लेकिन जिससे प्रदुम्न झा केबाला खरीद किए हुए थे उनके फ़रिको ने आज रविवार को इस जमीन में अपना हिस्सा बताते हुए जमीन कब्जा करने के लिए जोत करवाना चाहते थे।इसी बात पर बटाईदार श्रवण सहनी के लोगो से उनलोगों का विवाद बढ़ गया जिसमें श्रवण सहनी की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई।इसी में जमीन कब्जा करने पहुंचे 3 लोगो को गोली लगी हुई है।
गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट