कैमूर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी की 71 वीं संयुक्त परीक्षा आयोजित

DNB Bharat Desk

मोहनिया अनुमंडल के 8 केंद्रों पर आज बीपीएससी की 71 वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया है। सभी केंद्रों पर स्टैटिकस मजिस्ट्रेट जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इस संबंध में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया की बीपीएससी 71 वीं का आज एक्जाम है और मोहनिया में आठ जगह केंद्र बनाए गए हैं सभी जगह पर पूखता इंतजाम किया गया  मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

- Sponsored Ads-

कैमूर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी की 71 वीं संयुक्त परीक्षा आयोजित 2सभी जगह अभी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है । परीक्षार्थियों की एंट्री 11:00 बजे तक होगी उसके बाद गेट बंद कर दी जायेगी और परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी। गेट से एंट्री करते समय वीडियोग्राफी कराई जा रही है। सभी केंद्रो पर जैमर लगाए गए हैं। जिले से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।

कैमूर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी की 71 वीं संयुक्त परीक्षा आयोजित 3मोहनिया के शारदा ब्रजराज प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य  अजय कुमार ने बताया की हमारे सेंटर पर 600 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। केंद्रो पर सभी प्रकार का व्यवस्था किया गया है जैसे लाइट बिजली पानी शौचालय और जैमर का भी व्यवस्था किया गया है।

कैमूर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी की 71 वीं संयुक्त परीक्षा आयोजित 4मुख्य गेट से एंट्री करने से लेकर कमरे की गेट तक तीन जगह पर परीक्षरथियो की जांच की जा रही है। केंद्र पर परीक्षरथियों की एंट्री 9:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक होगी, 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी की एंट्री नहीं होगी।

Share This Article