पुलिस ने शव को लिया कब्जे मे,थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरमा गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
इस वक्त की दिल को झकझोर देने वाली घटना नालंदा जिले से आ रही है जहां थरथरी थाना क्षेत्र इलाके के मेहतरमा गांव में दहेज के खातिर गर्भवती महिला को अधमरा कर जला दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि स्तुति कुमारी की शादी 9 महीने पूर्व हुई थी.

शादी के वक्त सोने की चेन देने की बात कही गई थी. नहीं देने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. कुछ दिन पूर्व भी ससुराल पक्ष के द्वारा गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई थी. बताया जाता है कि विवाहिता स्तुति कुमारी 2 महीने से गर्भवती थी उसके साथ पहले मारपीट की गई फिर उस पर तेल छिड़क कर जला दिया गया. वही पुलिस के मुताबिक विवाहित स्तुति कुमारी के पति मणिकांत कुमार का अपने ही भाभी से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जिसकी जानकारी पत्नी को मिल गई जिसके बाद उसने गुस्से में आकर तेल से छिड़ककर आत्महत्या कर ली. बहरहाल पुलिस गर्भवती महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुड़ गई है.
डीएनबी भारत डेस्क