जनता दल यूनाइटेड बरौनी प्रखंड एवं पंचायत कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/जनता दल यूनाइटेड बरौनी प्रखंड एवं पंचायत कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस पंचायत के उप सरपंच अजय कुमार के आवास पर आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह की ने किया।

- Sponsored Ads-

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी सुनील भारती , जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी भूमि पाल राय एवं नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी उपस्थित हुए। बैठक में आगामी 30 नवंबर 24 को आर्ट गैलरी कंकौल में आयोजित होने वाली जिला सम्मेलन को सफल बनाने और विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को सहभागिता किस प्रकार हो उस बात पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।

जनता दल यूनाइटेड बरौनी प्रखंड एवं पंचायत कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक का किया गया आयोजन 2वहीं बैठक में वरिष्ठ जदयू नेता डा धर्मेन्द्र पटेल, सरपंच पिपरा देवस पंचायत रामप्रकाश महतो, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार , प्रेम प्रकाश शर्मा , सुनील कुमार, जदयू नेत्री प्रेमलता देवी,सोनी देवी, अमरजीत कुमार, प्रभात कुमार राय, विक्रम कुमार एवं सभी प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article