दामोदरपुर गांव स्थित एक किराना की दुकान में चोरों ने गल्ला का ताला तोड़कर चोरी की घटना का दिया अंजाम

DNB Bharat Desk

एनबी भारत डेस्क

थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित एक किराना की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने गल्ला का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिससे दुकानदारों सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।  जैसे ही ठंड ने दस्तक दिया है कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। लोगों ने पुलिस गस्ती पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस गस्ती रात्रि में नहीं के बराबर होती है।

दामोदरपुर गांव स्थित एक किराना की दुकान में चोरों ने गल्ला का ताला तोड़कर चोरी की घटना का दिया अंजाम 2जिसको लेकर थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दामोदरपुर निवासी मोख्तार अहमद के पुत्र बलाल अहमद ने बताया की मंगलवार की देर संध्या करीब आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए सुबह सात बजे जब दुकान खोले तो हमने देखा कि गल्ला का ताला टूटा हुआ है। और उसमे रखे करीब बीस हजार रूपए व हजारों रुपए मूल्य के किराना की सामान गायब है।

- Sponsored Ads-

दामोदरपुर गांव स्थित एक किराना की दुकान में चोरों ने गल्ला का ताला तोड़कर चोरी की घटना का दिया अंजाम 3चोरों ने बड़ी ही चालाकी के साथ दुकान के पीछे से दूसरी मंजिल मकान पर चढ़ कर नीचे उतरा और एक मोटी तार के मदद से पीछे का ग्रिल का कुंडी खोलकर दुकान में प्रवेश कर गल्ला का ताला को तोड़कर नगद रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसको लेकर पीड़ित बलाल ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एनबी भारत डेस्क

Share This Article