डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन 2025-26 की तिथि घोषित कर दी है। परिषद ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश तथा एसओपी भेज दिया है। जारी पत्र के अनुसार परीक्षा 15 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों किया जाएगा।

प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वही द्वितीय पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का विषयवार कार्यक्रम पहले दिन 15 दिसंबर सोमवार को पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा कक्षा 3–8 व अंग्रेजी विषय की परीक्षा कक्षा 1–2, वहीं दूसरे दिन 16 दिसंबर मंगलवार को हिंदी/उर्दू विषयों की परीक्षा कक्षा 3–8 व अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा कक्षा 1–2,वहीं तीसरे दिन 17 दिसंबर बुधवार को गणित विषय की परीक्षा कक्षा 3–8 वहीं चौथे दिन 18 दिसंबर गुरुवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा कक्षा 3–5 व विज्ञान विषय की परीक्षा कक्षा 6–8 वहीं पांचवें दिन 20 दिसंबर शनिवार को गणित विषय की परीक्षा कक्षा 1–2 के लिए मौखिक एवं छठे दिन 22 दिसंबर सोमवार को विज्ञान विषय की परीक्षा कक्षा 6–8 व संस्कृत विषय की परीक्षा कक्षा 6–8 के लिए आयोजित करने का निर्देश दिया है।
परिषद ने परीक्षा संचालन को लेकर कुल 15 महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं, जिनमें मुख्यतः परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही अनिवार्य रूप से कराई जाए, प्रश्नपत्र विद्यालयों को पूर्वाह्न में उपलब्ध कराए जाएँगे, परीक्षा कक्ष में शिक्षक-कर्मियों की सतर्क निगरानी अनिवार्य रहेगी, किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थियों को अनुचित सहायता नहीं दी जाएगी, परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में पूर्ण शांति एवं साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, किसी भी गड़बड़ी या आपत्ति की सूचना तुरंत प्रभारी पदाधिकारी को दी जाए, भोजनावकाश का समय पूर्व निर्धारित समय पर ही रहे इसके साथ ही सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि कक्षा 1 एवं 2 का मूल्यांकन मौखिक रूप में एवं कक्षा 3 से 8 तक का लिखित रूप में संपन्न कराया जाए। साथ ही परिषद ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा संचालन से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव या समस्या होने पर उसे तत्काल जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट