डीएनबी भारत डेस्क
कांग्रेस पार्टी ने बछवाड़ा विधानसभा सीट पर जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के मकदमपुर,विजैया,रखौत मुसहरी,फरपुरा,जमालदीपुर सहित दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क कर लोगों से स्नेहिल मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम लेते हुए

कांग्रेस पार्टी के हर घर अधिकार कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के पांच प्रमुख गारंटी माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए दिए जाने वाले पच्चीस सौ रुपए प्रति माह, वृद्ध दिव्यांग पेंशन योजना, प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली,
प्रत्येक व्यक्ति को पच्चीस लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का अधिकार, प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को पुनर्वास हेतु पांच डिसमिल जमीन आदि प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से संवाद स्थापित कर रहे हैं।
इस दौरान विभिन्न गांवों में संविधान चौपाल के माध्यम से लोगों को संविधान में निहित मौलिक अधिकार एवं उनके सुरक्षा के लिए संकल्प भी दिलवाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क अभियान से लोगों में हर्षोल्लास का माहौल है।
जनसंपर्क अभियान में मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो, कांग्रेस नेता हरिशंकर चौधरी, रामकुमार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, श्याम नंदन महतो, उपमुखिया मो जावेद, बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष निखिल राज, मुकेश कुमार, महेश यादव,विवेक कुशवाहा, अशोक महतो,मो राजा, विद्यानंद महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट