बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

DNB Bharat Desk

कांग्रेस पार्टी ने बछवाड़ा विधानसभा सीट पर जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के मकदमपुर,विजैया,रखौत मुसहरी,फरपुरा,जमालदीपुर सहित दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क कर लोगों से स्नेहिल मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम लेते हुए 

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान 2कांग्रेस पार्टी के हर घर अधिकार कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के पांच प्रमुख गारंटी माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए दिए जाने वाले पच्चीस सौ रुपए प्रति माह, वृद्ध दिव्यांग पेंशन योजना, प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली, 

बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान 3प्रत्येक व्यक्ति को पच्चीस लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का अधिकार, प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को पुनर्वास हेतु पांच डिसमिल जमीन आदि प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से संवाद स्थापित कर रहे हैं।

बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान 4इस दौरान विभिन्न गांवों में संविधान चौपाल के माध्यम से लोगों को संविधान में निहित मौलिक अधिकार एवं उनके सुरक्षा के लिए संकल्प भी दिलवाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क अभियान से लोगों में हर्षोल्लास का माहौल है।

बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान 5जनसंपर्क अभियान में मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो, कांग्रेस नेता हरिशंकर चौधरी, रामकुमार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, श्याम नंदन महतो, उपमुखिया मो जावेद, बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष निखिल राज, मुकेश कुमार, महेश यादव,विवेक कुशवाहा, अशोक महतो,मो राजा, विद्यानंद महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article