बंगरा थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहा बगरा थाना क्षेत्र के ददरीपुल के पास देर रात चाकू बाजी की हुई घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बंगरा के ही दादरी पुर के रहने वाले अमन कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर बंगरा थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि दादरी गांव निवासी अमन अपने चाचा कारी के साथ दादरी पुल के पास चंदन पासवान की ताड़ी की दुकान पर ताड़ी पीने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पहले से तड़ी पी रहे इसी गांव के कन्हैया पासवान के पुत्र से दोनों की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।कन्हाई का पुत्र पहले से नशे की हालत में था जिस कारण उसने चाचा भतीजे के साथ गाली गलौज की जिस पर दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच कन्हाई के बेटे ने चाकू निकाल कर अमन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। बाद में दुकानदार और अमन के चाचा ताड़ी दुकानदार उसे ताजपुर रेफरल अस्पताल ले गए। हालांकि ताजपुर रेफरल अस्पताल आने के बाद अमन का चाचा वहां से फरार हो गया। बाद में चंदन द्वारा गंभीर रूप से जख्मी युवक अमन को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच मामले की जानकारी मिलने के साथ ही एएसपी संजय पांडे दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से पूछताछ की।
एएसपी संजय पांडे ने बताया की ताड़ी पीने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। आरोपी चिह्नित है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक की मौत चाकू बाजी की घटना में हुई है। हालांकि इस घटना के बाद मृतक युवक का चाचा क्यों मौके से फरार हो गया इसकी भी जांच की जा रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट