अरविंद केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर होते हुए भी कानून की अवहेलना करते रहे हैं – गिरिराज सिंह

DNB Bharat Desk

 

जो गलती करेगा उसको उसका परिणाम निश्चित रूप से भुगतना पड़ेगा।

डीएनबी भारत डेस्क

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में बोलते हुए का कि अरविंद केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर होते हुए भी कानून की अवहेलना करते रहे हैं ।10 सम्मन मिलने के बाद भी उन्होंने कानून का सम्मान करना नहीं सीखा और हाई कोर्ट चले गए।

- Sponsored Ads-

लेकिन हाई कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी । तत्पश्चात उनकी गिरफ्तारी हुई है । गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे आंदोलन की उपज थे और अन्ना हजारे के नाम पर ही उनकी छवि बनी है। लेकिन आज उन्होंने उसको भी तार तार करने का काम किया है। जो गलती करेगा उसको उसका परिणाम निश्चित रूप से भुगतना पड़ेगा।

अरविंद केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर होते हुए भी कानून की अवहेलना करते रहे हैं - गिरिराज सिंह 2 वहीं उन्होंने महागठबंधन के द्वारा सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवार घोषित करने के संबंध में कहा कि महा गठबंधन लालू जी के इशारों पर चलता है और लालू जी से बड़ा तानाशाह राजनेता कोई नहीं है। आज उन्होंने अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं और कांग्रेस उनके दरवाजे पर जाकर दस्तक दे रही है और याचना कर रही है। लालू यादव सदैव अपनी मनमानी करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article