मोरवा विधानसभा के अल्पसंख्यकों से ताजपुर प्रखंड के दिघरुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो तौफीक आलम ने अपील की है कि वो ऐसे अल्पसंख्यक विरोधी को अपना कीमती वोट न दे।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला के मोरवा विधानसभा अंतर्गत ताजपुर प्रखंड के दिघरुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो तौफीक आलम ने कहा है कि ताजपुर प्रखंड अल्पसंख्यक बहुमूल्य प्रखंड है और इस प्रखंड में अल्पसंख्यकों के लिए अलग से विशेष योजना चलाई जा रही है, लेकिन मोरवा विधानसभा के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन के उम्मीदवार रणविजय साहू ने इसका कोई लाभ नहीं उठाया जिससे इस क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन के क्षेत्र में ताजपुर प्रखंड का सिर्फ 4 पंचायत है उसमें उस योजना के तहत स्कूल बनवाया गया, हॉस्पिटल बनवाया जा रहा है, कई करोड़ की योजना चलाई जा रही है और मोरवा विधायक रणविजय साहू के क्षेत्र में 9 पंचायत है इन्होंने उस योजना को छुआ तक नहीं क्यों कि मुसलमान के क्षेत्र का विकास हो जाता। इनका पांच साल का कार्यकाल मुस्लिम विरोधी रहा है।उन्होंने कहा कि जब मोरवा से विधायक विद्यासागर सिंह निषाद थे तो उन्होंने इस विशेष योजना का लाभ उठाते हुए ताजपुर के चांदनी चौक के करीब अल्पसंख्यक छात्रावास बनवाया उसको भी रणविजय साहू अपने दौर में चालू तक नहीं करवा सके।

उन्होंने कहा कि जब तक बंधुआ वोटर बने रहिएगा यही होता रहेगा।श्री तौफीक ने आगे कहा कि अभी कुछ दिन पहले आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें समस्तीपुर विधानसभा से कई मुस्लिम नेताओं का नाम उसमें शामिल है लेकिन मोरवा विधान सभा से एक भी मुस्लिम का नाम इस सूची में नहीं है क्योंकि मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने किसी के नाम की अनुशंसा ही नहीं किया। उन्होंने मोरवा विधानसभा के अल्पसंख्यकों से अपील की है कि वो ऐसे अल्पसंख्यक विरोधी को अपना कीमती वोट न दे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट