डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:लोकआस्था के महापर्व के अवसर पर मगरदही वार्ड नं 35 निवासी समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने सैंकड़ो जरूरतमंद छठव्रती महिलाओं के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया।
गौरतलब है कि शत्रुघ्न प्रसाद यादव समाजसेवा से जुड़े है और पर्व त्योहार के मौके पर जरूरतमंद परिवार के लोगों की मदद में आगे रहते है।

शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने अपने मगरदही स्थित आवास पर छठव्रती महिलाओं को आमंत्रित कर उनके बीच साड़ी और पूजन सामग्री का वितरण किया।उन्होंने कहा कि कई सालों से वे पर्व के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच सामग्री वितरित करते है इससे उन्हें काफी संतुष्टि मिलती है और इन्ही लोगो के आशीर्वाद से वे और भी समाजसेवा के कार्यो में जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर,महेश्वर राय,मदन प्रसाद यादव, जगमोहन राय,अमरेश शर्मा,नागेश्वर राय समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।