मोदी ने राजद और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि इस चुनाव में जनता के समर्थन से एनडीए बिहार में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से मिशन बिहार की शुरुआत की। यह बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम की पहली रैली थी। लाखों की जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राजद और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि इस चुनाव में जनता के समर्थन से एनडीए बिहार में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएगी। पीएम ने रैली में कहा कि, “राजद और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है।
ये लोग हजारों करोड़ के घोटाले में जमानत पर चल रहे हैं। उनकी चोरी की आदत इतनी बढ़ गई है कि जननायक की उपाधि की चोरी तक में लगे हैं। बिहार के लोग कर्पूरी ठाकुर के अपमान को कभी नहीं भूलेंगे। जब नियत साफ और विजन स्पष्ट होता है, जनता भरपूर आशीर्वाद देती है। लेकिन इनकी नियत हमेशा अपनी निजी सुविधाओं और परिवार के भविष्य के लिए जनता के हक का अपहरण रही है।”प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश के कई राज्यों में जनता ने एनडीए को लगातार काम करने का मौका दिया।
उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने एनडीए को सुशासन, जनता की सेवा और विकास के लिए बार-बार समर्थन दिया। मोदी ने भरोसा जताया कि बिहार में भी नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जीत हासिल करेगा। उन्होंने 2005 के अक्टूबर का भी स्मरण कराया, जब बिहार ने जंगल राज्य से मुक्ति पाई और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने सुशासन की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने कहा कि उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी, जिसने बिहार में नीतीश सरकार के सामने कई चुनौतियां खड़ी की। आरजेडी तब कांग्रेस को धमकाया करता था कि अगर नीतीश कुमार की कोई बात मानी गई तो बिहार में केंद्र का समर्थन वापस ले लिया जाएगा और सरकार गिरा दी जाएगी
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट