प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे तो यहाँ जितने वोट कटवा और झूठे दावे करने वाले पार्टी हैं सभी का मनोबल गिर जाएगा – गिरिराज सिंह

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एक तरफ जहां नेताओं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विपक्ष पर कर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे तो यह जितने वोट कटवा और झूठे दावे करने वाले पार्टी हैं सभी का मनोबल गिर जाएगा । बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की विजय निश्चित है और यह होकर रहेगी ।

- Sponsored Ads-

आने वाले दिनों में एक बार फिर बिहार में एनडीए की एक मजबूत सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने महागठबंधन में तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा के रूप में घोषित होने की बात को लेकर कहा की लालू यादव के काफी मिन्नत आरजू के बाद आज सुनने में आ रहा है कि महागठबंधन में एक नेता का मुख्यमंत्री के पद के लिए नाम घोषित होने वाला है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे तो यहाँ जितने वोट कटवा और झूठे दावे करने वाले पार्टी हैं सभी का मनोबल गिर जाएगा - गिरिराज सिंह 2साथ ही साथ उन्होंने तेजस्वी यादव के मेनिफेस्टो के संबंध में भी सवाल उठाए एवं उन्होंने कहा कि जनता के साथ उन्होंने कई झूठे वादे किए और अब जीविका दीदियों को लेकर भी 30000 महीना घोषित करने की बात कर रहे हैं। जनता सब कुछ समझ रही है। वही बेगूसराय में कांग्रेस नेताओं के आगमन को लेकर भी उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए देहाती भाषा में कहा कि किसी के आने से कुछ नहीं होगा मुंस मोटहेय लोड होईहैं ।

Share This Article