डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एक तरफ जहां नेताओं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विपक्ष पर कर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे तो यह जितने वोट कटवा और झूठे दावे करने वाले पार्टी हैं सभी का मनोबल गिर जाएगा । बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की विजय निश्चित है और यह होकर रहेगी ।

आने वाले दिनों में एक बार फिर बिहार में एनडीए की एक मजबूत सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने महागठबंधन में तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा के रूप में घोषित होने की बात को लेकर कहा की लालू यादव के काफी मिन्नत आरजू के बाद आज सुनने में आ रहा है कि महागठबंधन में एक नेता का मुख्यमंत्री के पद के लिए नाम घोषित होने वाला है ।
साथ ही साथ उन्होंने तेजस्वी यादव के मेनिफेस्टो के संबंध में भी सवाल उठाए एवं उन्होंने कहा कि जनता के साथ उन्होंने कई झूठे वादे किए और अब जीविका दीदियों को लेकर भी 30000 महीना घोषित करने की बात कर रहे हैं। जनता सब कुछ समझ रही है। वही बेगूसराय में कांग्रेस नेताओं के आगमन को लेकर भी उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए देहाती भाषा में कहा कि किसी के आने से कुछ नहीं होगा मुंस मोटहेय लोड होईहैं ।
डीएनबी भारत डेस्क