प्रधान कार्यालय मुस्तफापुर गांव में आसा पार्टी की हुई प्रदेश स्तरीय बैठक, पूरे बिहार के प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष रहे मौजूद, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के प्रधान कार्यालय मुस्तफापुर में आप सब की आवाज आसा पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में पूरे बिहार प्रदेश के 534 प्रखंड अध्यक्ष प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष ने शिरकत की। बैठक के दौरान मीडिया से रूबरू होते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बीपीएससी परीक्षा को लेकर कहा कि बच्चों के मन में अगर किसी प्रकार गलतफहमी है तो सरकार को बच्चों के साथ संवाद करके इस समस्या का हल निकालना चाहिए।
बच्चों को बीपीसीएस परीक्षा को लेकर संतुष्ट करना सरकार का दायित्व है। अगर बीएससी परीक्षा पर भी बच्चों का विश्वास उठ जाए यह सरकार के लिए अच्छी बात नहीं है।
वहीं नीतीश कुमार के हाईजैक वाले सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस नीतीश कुमार के साथ आरसीपी सिंह रहने का काम करता था उस नेता कुमार को कोई भी हाईजैक नहीं कर सकता है। लेकिन वर्तमान में जो मजबूर नीतीश कुमार है उन पर हाईजैक क्या,कुछ लोगों के द्वारा पूरी तरह से अवैध कब्जा हो चुका है।
डीएनबी भारत डेस्क