समस्तीपुर: उजियारपुर में राजद  विधायक आलोक मेहता का विरोध, जनता बोला 5 साल तो नज़र नही आए अब जब चुनाव नजदीक आया तो फिर से वोट मांगने चले आये

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सभी दल के नेता अपने अपने छेत्र में जनता से रूबरू हो रहे है और एक से बढ़कर एक जनता से वादा करते नज़र आते है तो वही दूसरी तरफ समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा से वर्तमान में राजद से विधायक आलोक कुमार मेहता जैसे ही अपने छेत्र में जनता से मिलने गए तो उन्हें जनता आक्रोश का सामना करना पड़ा और उन्हीने मीडिया से कैमरा बन्द करने को कह दिया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: उजियारपुर में राजद  विधायक आलोक मेहता का  विरोध, जनता बोला 5 साल तो नज़र नही आए अब जब चुनाव नजदीक आया तो फिर से वोट मांगने चले आये 2मामला उजियारपुर के सैदपुर जाहिद का है जब विधायक जी वहां के जनता से मिलने पहुचे थे।वहां की जनता उन्हें वापस लौट जाने को कहते हुए बोला कि 5 साल तो वो नज़र नही आते है और अब जब चुनाव नजदीक आया तो वो फिर से वोट मांगने चले आये इसलिए हम उजियारपुर की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को अपने छेत्र में चुन कर नही लाएंगे और अबकी बार हमारे छेत्र से जो लोकल होंगे उन्ही को जिताने का काम करेंगे

Share This Article