डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सभी दल के नेता अपने अपने छेत्र में जनता से रूबरू हो रहे है और एक से बढ़कर एक जनता से वादा करते नज़र आते है तो वही दूसरी तरफ समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा से वर्तमान में राजद से विधायक आलोक कुमार मेहता जैसे ही अपने छेत्र में जनता से मिलने गए तो उन्हें जनता आक्रोश का सामना करना पड़ा और उन्हीने मीडिया से कैमरा बन्द करने को कह दिया।

मामला उजियारपुर के सैदपुर जाहिद का है जब विधायक जी वहां के जनता से मिलने पहुचे थे।वहां की जनता उन्हें वापस लौट जाने को कहते हुए बोला कि 5 साल तो वो नज़र नही आते है और अब जब चुनाव नजदीक आया तो वो फिर से वोट मांगने चले आये इसलिए हम उजियारपुर की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को अपने छेत्र में चुन कर नही लाएंगे और अबकी बार हमारे छेत्र से जो लोकल होंगे उन्ही को जिताने का काम करेंगे
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट