नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के मकनपुर गांव में एक युवक को गोली लग गई। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं गंभीर हालत में युवक शंभू कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जख्मी के भाई ने बताया कि युवक शंभू ईट भट्टे पर काम करता है और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। युवक जख्मी हालत में सुनसान इलाके में देखा गया।
इस संबंध में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने फोन पर बताया कि युवक अपने ही घर के अंदर बंद होकर हथियार साफ कर रहा था इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गई।जिससे गोली युवक के छाती के आर पार हो गई। हालांकि पुलिस मकनपुर गांव जाकर मामले की छानबीन की लेकिन कोई भी जानकारी देने के लिए सामने नहीं आया।
डीएनबी भारत डेस्क