डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी को लेकर भगवान श्री कृष्ण के बारे में एक से बढ़कर एक कथा प्रचलित है। द्वापर युग के भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी को मध्यरात्रि में जन्म लिए भगवान श्रीकृष्ण के 5252 वां जन्मोत्सव को वीरपुर प्रखंड वासियों ने हर्षोल्लास के साथ भक्ति भाव से जय श्री कृष्णा,जय श्री राधे के गगन चुम्भी जय घोष से गुंजायमान हो रहें नारों के साथ रात्रि जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम से सराबोर होते हुए करी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बिच दी ग्रेथ यूथ सोसायटी, जनप्रेरना पुजा समिति,जन सहयोग पुजा समिति के द्वारा आयोजित पुजा पंडालों में मनाया।

पुजा पंडालों में भीड़ को देखते हुए मजीस्टेट के निगरानी में महिला व पुरुष सहस्त्र पुलिस बल,चौकिदार,दफादार, पुलिस मीत्र सह ग्राम रक्षा दल के अवावे पुजा समिति के अध्यक्षों के द्वारा स्वयंसेवकों के अतिरिक्त सी सी टीभी कैमरा को मन चले यूवकों,नशेरीयों, असमाजिक तत्वों, पर निगरानी रखने की व्यवस्था किया गया है।दी ग्रेथ यूथ सोसायटी पुजा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजित मेला में श्रद्धालुओं कि सुविधा और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।मेला का विधिवत उद्घाटन 17 अगस्त रविवार को किया जाएगा।
पुजा पंडाल के ईरद गिर्द मेला में आए श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान कर रहे दुकानदारों के द्वारा किसी भी प्रकार कि देय राशि से मुक्त रखा गया है। हां उन्हें लेगे कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पुजा में मेरा भी सहयोग हो तो वैसे लोग अपनी अपनी मर्जी से दान पेटी में दें सकते हैं। पुजा आयोजन समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि श्रधालुओं के मनोरंजन के लिए आकाशीय झुला, ब्रेक डांस,मौत की कुंआ समेत दर्जनों तरह के मनोरंजन से संबंधित संसाधन के अलावे पुख्ता प्रकाश कि व्यवस्था,खाने पीने के संसाधन, प्राथमिक उपचार आदि की भी व्यवस्था किया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट