विद्युत विभाग के जेई के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर विद्युत प्रशाखा कार्यालय से स्थानांतरित कनीय अभियंता ललन कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मानवबल राजकुमार ने किया.इस समारोह में बेगूसराय की जेई एमआरटी स्मिता कुमारी, सिविल जेई अंजली कुमारी, कार्यपालक सहायक दीपशिखा कुमारी, एसबीओ टू किशन वर्मा, ललित कुमार, चंदन कुमार, विक्रम कुमार, रिंकू कुमारी, लाइनमैन राम ईश्वर यादव, दिलीप कुमार दिनकर, मानवबल संतोष कुमार, मोहम्मद जहांगीर, विशुनदेव यादव, मिथिलेश कुमार, रंजीत महतो, जीवछ पासवान, नाइट गार्ड प्रीतम कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.

- Sponsored Ads-

इस मौके विधुत विभाग से जुड़ें कर्मियों ने स्थानांतरित जेई ललन कुमार के गत पांच वर्षों के कार्यकाल का भूरी-भूरी प्रशंसा किया तथा कहा कि वे काफी मिलनसार और मृदुभाषी अधिकारी थे. जेई साहब के साथ पांच वर्षों का कार्यकाल कैसे बीत गया, इसका कभी किसी कर्मियों को एहसास तक नहीं हुई. उन्होंने बताया कि जेई साहब किसी भी समस्या को हरसंभव सामाधान करवाने का काम करते थे. स्थानांतरित जेई को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्रम से उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी,

विद्युत विभाग के जेई के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 2जबकि आगन्तुक विधुत कनीय अभियंता पवन कुमार को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया.बताते चले कि विभागीय निर्देश के आलोक में खोदावन्दपुर के विधुत कनीय अभियंता ललन कुमार का तबादला बेनीपट्टी, मधुबनी कर दिया गया, जबकि बेनीपट्टी मधुबनी के विधुत कनीय अभियंता पवन कुमार को खोदावंदपुर विधुत प्रशाखा कार्यालय में जेई के पर स्थानांतरित किया गया है.

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article