डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के एफसीआई गुमटी पर दिन में ही मरम्मति कार्य होने के कारण दिन भर जाम लग रहा। स्थिति यह रही की जाम के कारण कई एंबुलेंस सहित इमरजेंसी वाहन जाम में फंसे रहे। बाद में किसी तरह से दाहिने तरफ से एंबुलेंस को पटना के लिए निकाला गया।

इधर एनएचएआई द्वारा एफसीआई गुमटी और चकिया के डायवर्सन के पास मोरंग डालकर मरम्मति कार्य शुरू किया गया। इसके कारण एफसीआई गुमटी पर दोनों तरफ गाड़ियों को रोक कर कार्य किया जाने लगा। जिसके कारण गुमटी के दोनों तरफ 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तक का जाम लग गया। सैकड़ो वाहन दोनों तरफ तीन लाइन में लग गए। फिर बीच में मरम्मति कार्य रोक कर वाहनों को निकाला गया।
उसके बाद भी घंटे भर का समय लग गया और गाड़ियां सड़कों पर देर शाम तक रेंगती रही। हालांकि एफसीआई गुमटी पर अगर मरम्मति कार्य नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। हालांकि रविवार के दिन भी कई ई रिक्शा गड्ढा होने के कारण पलट गया। जिसमें आंशिक रूप से लोगों को चोट भी लगी।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट