राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़क पर दिन भर लगता रहा जाम, सड़क मरम्मत को लेकर एनएचएआई ने दिन में शुरू की पहल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के एफसीआई गुमटी पर दिन में ही मरम्मति कार्य होने के कारण दिन भर जाम लग रहा। स्थिति यह रही की जाम के कारण कई एंबुलेंस सहित इमरजेंसी वाहन जाम में फंसे रहे। बाद में किसी तरह से दाहिने तरफ से एंबुलेंस को पटना के लिए निकाला गया।

- Sponsored Ads-

इधर एनएचएआई द्वारा एफसीआई गुमटी और चकिया के डायवर्सन के पास मोरंग डालकर मरम्मति कार्य शुरू किया गया। इसके कारण एफसीआई गुमटी पर दोनों तरफ गाड़ियों को रोक कर कार्य किया जाने लगा। जिसके कारण गुमटी के दोनों तरफ 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तक का जाम लग गया। सैकड़ो वाहन दोनों तरफ तीन लाइन में लग गए। फिर बीच में मरम्मति कार्य रोक कर वाहनों को निकाला गया।

राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़क पर दिन भर लगता रहा जाम, सड़क मरम्मत को लेकर एनएचएआई ने दिन में शुरू की पहल 2उसके बाद भी घंटे भर का समय लग गया और गाड़ियां सड़कों पर देर शाम तक रेंगती रही। हालांकि एफसीआई गुमटी पर अगर मरम्मति कार्य नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। हालांकि रविवार के दिन भी कई ई रिक्शा गड्ढा होने के कारण पलट गया। जिसमें आंशिक रूप से लोगों को चोट भी लगी।

Share This Article