चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आम जनता की उठने लगी मांग

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

लोकसभा चुनाव बेगूसराय में भी छींट फुट घटनाओं के बाद शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। और चुनाव परिणाम भी सामने आ गये हैं। ऐसे में सरकार की गठन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में मीले जनादेश का फायदा बिहारियों को मिलना चाहिए।

- Sponsored Ads-

इस बात को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर पर्रा पंचायत समेत अन्य आस पास के दर्जनों पंचायतों के गांव ग्राम समेत चौक चौराहों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों के द्वारा कवायद शुरू हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को सबसे पहले बिहार को विशेष राज्य के दर्जा समेत कम-से-कम तीन केंद्रीय मंत्रालय में रक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के अलावे दो राज्य मंत्री में एक को पथ एवं कृषि तो दुसरे को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय मिलना ही चाहिए।

  1. चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आम जनता की उठने लगी मांग 2लोग यह भी कह रहे हैं कि हम के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी को भी चाहिए कि बिहार के विकास को लेकर उन्हें भी केंद्रीय मंत्री पद से ग्रामीण एवं विकास मंत्रालय हमेत समाज कल्याण विभाग जो भी स्वशर्त दे उसे हीं अपना समर्थन दें। चाहें वो एनडीए गठबंधन हो या इण्डिया गठबंधन।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

Share This Article