डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र में रविवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच मुहर्रम पर्व का दूसरा दिन शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर निकाले गये ताजिया जुलूस में स्थानीय हिन्दू भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, जगदर, भवानंदपुर,मुजफ्फरा , मुरादपुर ,जिंदपुर ,मैदा बभनगामा, सहुरी,सरौंजा समेत आदि पंचायत के विभिन्न गांव में ताजिया जुलूस निकाला गया।
- Sponsored Ads-

जिसमें युवकों ने लाठी, भाला, तलवार के साथ लड़वारी भांजी व अपने कला का प्रदर्शन किया। ताजिया जुलूस के दौरान बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर,सीओ भाई विरेंद्र,थानाध्यक्ष संजीव कुमार दिनभर क्षेत्र में गश्त करते दिखे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट