प्रखण्ड एवं नगर वासियों ने बाबासाहेब के विचारों पर चलने का संकल्प लिया – बबीता देवी

DNB Bharat Desk

बाबासाहेब राष्ट्र को नई दिशा दिए हैं जरुरत है उस दिशा को लेकर लोगों तक पहुंचाने की।

डीएनबी भारत डेस्क 

जदयू परिवार द्वारा बरौनी प्रखण्ड एवं नगर परिषद बीहट क्षेत्र अन्तर्गत भीम चौपाल आयोजित कर लोगों को बाबासाहेब के संकल्पों वह विचारों से अवगत कराया गया। जहां हर कोई ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। बाबासाहेब राष्ट्र को नई दिशा दिए हैं जरुरत है उस दिशा को लेकर लोगों तक पहुंचाने की।

उक्त बातें बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सबौरा गांव एवं नगर परिषद बीहट क्षेत्र अन्तर्गत जैमरा गांव में आयोजित भीम चौपाल को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। वहीं भीम चौपाल की अध्यक्षता बरौनी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने किया। आयोजित चौपाल को पूर्व विधानपार्षद सह जदय प्रदेश महासचिव भूभीपाल राय, प्रमोद पासवान,सुनील कुमार रामानन्द यादव आदि वक्ताओं ने भी संबोधित कर अपना विचार व्यक्त किया।

- Sponsored Ads-

मौके पर रामवृक्ष पासवान, लोचन साह, मो मोद्दैसर,मो दिलशाद, पंकज कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं नगर वासी उपस्थित थे। वहीं इस दौरान जय भीम जय नीतीश कुमार की नारे भी लगाए गए। सभी ने नीतीश कुमार के इस प्रयास की काफी सराहना किया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को समाज व राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा में शामिल कर उन्हें सम्मानित करते हुए प्रथम पंक्ति में ला रहे हैं।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article