विधायक ने रखी 3 करोड़ 67 लाख 394 वें रूपए की लागत से बनने वाली 7 योजनाओं की आधार शिला

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, गेंहरपुर, वीरपुर पश्चिम और वीरपुर पुर्वी पंचायत में 20जुन शुक्रवार को 3 करोड़ 67 लाख 394 वें रूपए की लागत से बनने वाली 7 योजनाओं की आधारशिला नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। इस संबंध में नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह ने मौजूद लोगों से बातें करते हुए कहा योजनाओं की गुणवत्ता से समझौता करना हमें पसंद नहीं है।हमारा काम लोगों की आकांक्षाओं को पुरा करने का है।

विधायक ने रखी 3 करोड़ 67 लाख 394 वें रूपए की लागत से बनने वाली 7 योजनाओं की आधार शिला 2हमारा सौभाग्य है जो आज वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत में होने वाली सरक सुदृढ़ीकरण के लिए आधार शिला रखी है जो 2 लाख 53 हजार 933 रूपए की लागत से संपन्न किया जाना है। वहां के स्थानीय लोगों की देख रेख में किया जाएगा। गेंहरपुर पंचायत स्थित बांध पर होने वाली खरंजा के लिए 5 लाख 487 रूपए व्य किए जाने हैं।उसका भी आधार शिला रखी गई है। उन्होंने कहा गेंहरपुर पुल पर 9 लाख 65 हजार 486 रूपए की लागत से पीसीसी ढलाई किया जाएगा । कहा वीरपुर पश्चिम पंचायत के बरैयपुरा स्थित बसहा स्थान परिसर में 4 लाख 86 हजार 543 रूपए की लागत से पेहवर का काम किया जाएगा।

विधायक ने रखी 3 करोड़ 67 लाख 394 वें रूपए की लागत से बनने वाली 7 योजनाओं की आधार शिला 3और 3 लाख 70 हजार 768 रूपए की लागत से पीसीसी ढलाई किया जाएगा। जबकि वीरपुर पूर्वी पंचायत के इमाम बारा कम्प्लेक्स से वीरपुर पीएचसी होते हुए यात्री पराउव तक में 7 लाख 38 हजार 797 रूपए की लागत से कच्चा नाला का निर्माण किया जाएगा। नाला निर्माण हो जाने से वीरपुर ग्राम वासियों को जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी। यह योजना यहां के लोगों के द्वारा बार-बार डिमांड किए जाने से संभव हो सका है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र,पुर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, पुर्व मुखिया अरूण प्रसाद सिंह,राम फरीच चौरसिया, विरेंद्र हजारी, दिलीप चौधरी , पुर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, पुर्व सरपंच लल्लन महतों, डॉ के के विक्रम, पंसस मुकुल प्रकाश,विरशेन विक्रम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article