डीएनबी भारत डेस्क
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर विगत साल की भांति इस साल भी श्री राम जानकी घाट पर पुज्य स्वामी चिदात्मन जी के सानिध्य में विधिवत गंगा महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने अपने उद्बोधन ने कहा की मां गंगा जो सब प्रकार के पाप-ताप को दूर करने वाली जो ब्रह्मा जी के कमंडलों में शोभा पाने वाली शंकर भगवान के जटाओं में विराजने वाली धरा धाम पर अमृत की धारा कही गई है।

विश्व में भारत का ही यह सौभाग्य है जहां गोमुख से गंगासागर तक दहारने वाली मां गंगा छल छल कल कल करती प्रवाहित होती हुई प्रवाह युक्त होने की प्रेरणा देती है। वह धारा धाम पर उतारने के बाद सबसे पहले हरिद्वार प्रयाग काशी हरिहर क्षेत्र के साथ-साथ आदि कुंभ स्थल सिमरिया धाम से सुल्तानगंज होते हुए गंगा सागर तक अपना विशिष्ट स्थान रखती है जहां वैशाख में हरिद्वार , माघ में प्रयाग और कार्तिक में सिमरिया धाम में कल्पवास अर्ध कुंभ और महाकुंभ लगती है। भारत में जन्म लेने की सार्थकता नहीं करती बल्कि धर्म अर्थ का मोक्ष की अधिकारी होते हैं।
अध्यात्म देश भारत भौतिक चक्र चंद में रहने वाले महादेश और देश के लिए वास्तविक सुख शांति में प्रेरणा स्रोत है, जो वर्ष में केवल पुनीत जेठ महीने में गंगा दशहरा को मात्र स्नान बना लेते हैं। वह 10 प्रकार के पापों से मुक्त होते हैं , कायिक, वाचिक ,मानसिक, संसार की ज्ञात अज्ञात सकल दोषों से मुक्त हो जाते हैं। उनकी सारी मनोरथ सिद्ध हो जाती है सिमरिया धाम में प्रतिवर्ष सर्वमंगला परिवार के सौजन्य से आदि कुंभस्थली अन्यान्य शास्त्रोक्त कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के पावन अवसर पर राम जानकी घाट पर मां गंगा की बेहतर पूजा करती आई है ।
जिसमें वर्तमान सरकार के साथ-साथ जिलाधिकारी के लिए यहां की समुचित विकास पर पूर्व से संज्ञान में है और आने वाले पुनीत कार्तिक माह के पहले यहां की समुचित विकास की संभावना है। सर्वमंगला परिवार के विद्यापीठ में गंगा प्रवाह प्रदूषण मुक्ति मंच ,वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान मिथिला, मैथिली विकास सेवा समिति , सर्वमंगला गंगा महिला गोष्ठी के साथ-साथ राष्ट्र हित में जनहित में संस्कृत हित में संलग्न पुण्यात्मा बृंद की सहभागिता भी इस प्रकार रही।
जिसमें मुख्य यजमान सर्वमंगला आध्यात्मिक योग विद्यापीठ के व्यवस्थापक रविन्द्र ब्रह्मचारी,सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी नीलमणि, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, विद्यापीठ के महासचिव राजकिशोर प्रसाद सिंह शक्ति समिति की उषा रानी,अमरेंद्र कुमार ,कौशलेंद्र कुमार, पप्पू त्यागी, संजयानंद, तरुण सिंह ,बबलू सिंह, मुख्य आचार्य पंडित नारायण झा, पंडित रमेश झा, सदानंद झा, पंडित राम झा, श्याम झा ,लक्ष्मण झा सहित अन्य उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट