सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में 30 टीबी मरीजों को दिया गया विशेष पोषण किट

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में शनिवार को टीबी मरीजों के लिए विशेष पोषण कीट का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीबी से ग्रसित तीस मरीजों के बीच सोयाबीन, अखरोट, बादाम, हॉर्लिक्स,मूंगफली आदि सामानों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बीमारी से बचने के उपाय व संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार के प्रति सजग रहते हैं उसी प्रकार टीबी  संक्रमण के प्रति सजग रहने की जरूरत है। देश में टीबी संक्रमण से मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। सरकार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से टीबी मरीजों को एक हजार रूपया उसके खाते में उपलब्ध कराया जाता है। इन राशि से मरीज अपने पोषण युक्त भोजन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टीबी संक्रमण के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त दवा आशा के माध्यम से दी जाती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में 30 टीबी मरीजों को दिया गया विशेष पोषण किट 2उन्होंने नियमित रूप से दबा लेने की सलाह दी। मौके पर हेल्थ मनेंजर अमर कुमार आर्य,एसटीएस राधा कुमारी अग्रवाल, गुलशन कुमार समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से टीबी से ग्रसित शांति देवी,किसुनी देवी, शायरा प्रवीण, विसुनी महतो, रामोतार सदा, सिकन्दर यादव, सुमति कुमारी समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Share This Article