यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने बच्चों के भविष्य को लेकर मतदान करने कि अपील की गई
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में शनिवार को दौलतपुर गाँव मे जन सुराज उदघोष यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी सदस्य के सदस्य टिंकु राय ने की। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए श्री राय ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने एवं बच्चे के भविष्य के लिए मतदान करने की अपील लोगों से किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं बिहार के नीतीश सरकार के क्रियाकलापों की आलोचना की। कार्यक्रम में संगठन के जिला प्रभारी साहेब मालिक, राज्य अभियान समिति सदस्य राम नंदन पासवान तथा मो. रब्बन ने भी अपने विचार रखे।
मौके पर दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, ललन सिन्हा, विजय सिन्हा, प्रेम पासवान, मनोज दास आदि मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट