डीएनबी भारत डेस्क
विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर खोदाबंदपुर में बेटियों के सम्मान में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ऑक्सीजन मेन राजेश कुमार सुमन के द्वारा प्रखंड के चलकी ,सागी बरियारपुर पश्चिमी सहित कई गांव में पौधारोपण कर वन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया ।

इसकी जानकारी देते हुए ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर्स ऑफ़ पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन ने बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में मल्लिका और हिमसागर जैसे आम का उन्नत प्रभेद का पौधा रोपन किया। बताते चले कि ऑक्सीजन मेन राजेश कुमार सुमन अब तक देश भर में 75000 किलोमीटर का लंबी ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन त यह कर 5 लाख से ज्यादा बेटियों के सम्मान में पौधारोपण कर एक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं ।
इस कार्य के लिए इन्होंने सरकारी नौकरी भी छोड़ दिया। ऑक्सीजन मेन राजेश लगातार प्रतिदिन सुबह-सुबह बेटी के सम्मान में पौधारोपण करने के लिए निकल जाते हैं। बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से हर घर के दरवाजे पर निशुल्क आम का पौधा रोपण करते हैं ।उन्होंने बताया कि प्रखंड के हर गांव में हर बेटियों के सम्मान में धीरे-धीरे पौधारोपण करेंगे । आगे बताया की बेटी के नाम से इसलिए पौधारोपण करते हैं ताकि बेटी रूपी पेड़ का फल और छाया उनके मां और पिता हमेशा कहते रहेंगे।
साथ ही बिटिया को हमेशा याद करते रहेंगे। भले ही बिटिया शादी के बाद ससुराल में रहेगी तब भी बेटी रूपी पेड़ को देखकर बिटिया याद आती रहेगी। मौके पर ग्रामीण संजीव कुमार ,रामकृष्ण पोद्दार, गोपाल पासवान, कुमारी शैलजा, कुमारी खुशबू, कुमारी शशि प्रभा, स्नेहा कुमारी सहित अनेक लोग मौजूद थे ,जिन्होंने कार्यक्रम में बढ़-कर कर हिस्सा लिया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट