डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर राजेन्द्र प्रसाद आई टी आई काॅलेज के 10 छात्रों को टाटा मोटर्स अहमदाबाद के द्वारा केम्पस सेलेक्शन किए जाने से प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों समेत आई टी आई से संबंधित ज्ञान अर्जित करने वाले प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा जाने लगा है।

मौके पर मौजूद टाटा मोटर्स अहमदाबाद के प्राधिकार संतोष कुमार ने बताया कि आज के दौर में सभी छात्र छात्राओं को चाहिए कि रोजगारोन्मुखी शिक्षा, प्रशिक्षण ग्रहण करना चाहिए। जिससे उक्त छात्र छात्राओं को लगे कि पढ़ाई, लिखाई कर हम बेरोजगार नहीं है।
उन्होंने बताया कि वीरपुर राजेन्द्र प्रसाद आई टी आई काॅलेज के 10 छात्रों में नितीश कुमार, कामिनी कुमारी,क्वीनी कुमार, अमित कुमार, शिवराज कुमार,गोलू कुमार, हीरालाल कुमार, रूपेश कुमार, रोशन कुमार, दिलखुश कुमार को केम्पस सेलेक्शन किया गया है। मौके पर काॅलेज के प्राचार्य रणधीर कुमार, अनुदेशक मिन्टु कुमार व राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट