भागलपुर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खोदावंदपुर में की बैठक

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

खोदावंदपुर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से आगामी 24 फरवरी को हवाई अड्डा मैदान भागलपुर में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता सह कार्यक्रम प्रभारी अजय कुमार सिंह ने की। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राम प्रवेश सहनी ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 19वीं किस्त की राशि जारी करेगें। साथ ही पीएम और सीएम जनसभा को संबोधित भी करेगें। जिला महामंत्री ने 24 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि खोदावन्दपुर में कुल 58 बूथ है, जिसमें अभी तक 32 बूथ का ही अध्यक्ष बन पाया है, जो चिंता का विषय है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आने की जरूरत है।

भागलपुर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खोदावंदपुर में की बैठक 2बैठक में सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, प्रखंड महामंत्री रामचन्द्र महतो, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित कुमार हितैषी, शशिभूषण महतो, भाजपा नेता रामध्यान महतो, राजेश कुमार, जवाहर महतो, नंदलाल ठाकुर, चन्द्रशेखर महतो, ललित पासवान, बीरबल साह, सिन्टु कुमार, विजय कुमार चौधरी, डॉ सुनील सहनी, जय नारायण महतो, सत्य नारायण शर्मा, रामचन्द्र दास, जवाहर चौधरी, अमित कुमार अंशु सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी अपना-उदगार व्यक्त किया।

Share This Article