प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला के सभी सरकारी अस्पताल मे हर महीने आयोजित होने वाला कैंप महिलाओ और बच्चो के लिए साबित हो रहा है वरदान

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

सुरक्षित मातृत्व, सुरक्षित शिशु अब यह एक स्लोगन नहीं बल्कि सरकार द्वारा एएनसी के माध्यम से इसे जमीं पर उतारे जाने से गर्भवती महिलाओ और बच्चो की जिंदगी सुरक्षित ही नहीं बेहद आसान हो गई है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला के सभी पीएचसी और यूपीएसी मे हर महीने के नौ और इक्कीस तारीख को आयोजित होने वाला यह कैंप  महिलाओ और बच्चो के लिए के लिए वरदान साबित हो रही है। जिसका परिणाम है की सरकार के सभी स्वास्थ्य संस्थानों मे बड़ी संख्या मे महिलाये मुफ्त मे इस कैंप का लाभ उठा रही है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला के सभी सरकारी अस्पताल मे हर महीने आयोजित होने वाला कैंप महिलाओ और बच्चो के लिए साबित हो रहा है वरदान 2बेगूसराय सदर अस्पताल मे हर महीने के नौ और 21 तारीख को ए एन सी चेकअप कैम्प मे जिला के कोने कोने से महिलाएं आ रही है और इस योजना का लाभ उठा रही है। खास तौर पर हायरस प्रेग्नेंसी वाली महिलाओ के लिए यह एक सुखद अहसास की उन्हें अब अपने इलाज और जाँच के लिए जगह जगह न तो भटकने की जरुरत है ना ही मोटा खर्च करना पड़ रहा है। इस कैंप के माध्यम से हाइरस प्रेग्नेंसी वाली महिलाओ मे शुगर,बीपी और खून की कमी जैसी अन्य बीमारी का पता चल जाता है और उनका इलाज भी उसी तरह से किया जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला के सभी सरकारी अस्पताल मे हर महीने आयोजित होने वाला कैंप महिलाओ और बच्चो के लिए साबित हो रहा है वरदान 3इस संबंध मे सदर अस्पताल की महिला रोग बिशेषज्ञ डॉक्टर प्राची ने बताया की इस कैंप का उद्देश्य लोगो को स्वस्थ मातृत्व और स्वस्थ शिशु के लिए लोगो को जागरूक करना है। प्रेग्नेंसी मे कभी कभी महिलाये शुगर, बीपी और खून जैसी कमी आदि पर ध्यान नहीं देती इसके लिए सरकार द्वारा जिला के सभी सरकारी संस्थान मे नौ और इक्कीस तारीख को इस कैंप का आयोजन किया जाता है। जिससे हाइरस प्रेगनेंसी वाली महिलाओ की पहचान कर उन्हें उसी तरह की इलाज की जाती है। इस दौरान उन्हें मुफ्त जाँच आदि की भी सुबिधा उपलब्ध रहती है। बीपी शुगर और खून की कमी होने से इसका असर बच्चा और महिलाओ पर पड़ता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला के सभी सरकारी अस्पताल मे हर महीने आयोजित होने वाला कैंप महिलाओ और बच्चो के लिए साबित हो रहा है वरदान 4इस कैंप का उद्देश्य हायरस प्रेग्नेंसी महिलाओ को डिटेक्ट करना है। कैंप मे आने वाली गर्भवती महिलाओ के फर्स्ट विजिट मे ही चिन्हित हो जाने से उसको इसी तरह का इलाज होने से बच्चा और महिलाओ की जिंदगी सूरक्षित हो जाती है। हायरस प्रेग्नेंसी चिन्हित महिलाओ को सामन्य महिलाओ से अधिक सात से आठ वार  चेकअप की सुबिधा उपलब्ध होती है। जबकि सामान्य दिनों से तीन से चार बार यह सुबिधा उपलब्ध होती है। इस दिन जाँच के खास किट,डॉक्टर और नर्स मौजूद रहती है।

Share This Article