शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग को लेकर एआईवाईएफ सबसे मुखर युवा संगठन है

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का 18वां बरौनी अंचल सम्मेलन चंद्रशेखर नगर बीहट के चंदेश्वरी सभा कक्ष में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता निशु वत्स व संचालन छात्र नेता राकेश कुमार ने की।अंचल सम्मेलन में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय अंचल परिषद तथा 6 सदस्यीय सचिवमंडल का गठन किया गया। सर्वसम्मति से निशु वत्स को अंचल सचिव, कुंदन सिंह को अंचल अध्यक्ष,मो मेराज तथा इंजमाम जावेद को सहसचिव,चुलबुल कुमार तथा मो जावेद को उपाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित युवा नेताओं को तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह के द्वारा संगठन का झंडा देकर सम्मान किया गया।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग को लेकर एआईवाईएफ सबसे मुखर युवा संगठन है 2सम्मेलन का उद्घाटन भाषण पूर्व एआईवाईएफ जिला सचिव राजेंद्र चौधरी के द्वारा की गई। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बिहार में विधवा विवाह की परंपरा एआईवाईएफ की देन है। रिफाईनरी में पेट्रोकेमिकल के लिए हमारे संगठन ने संघर्ष किया जिसका परिणाम है कि बरौनी- कानपुर पाइपलाइन बिछाया गया।संगठन के पहल पर गांव गांव कबड्डी,बॉलीबॉल सरीखे खेल शुरू हुआ,जिससे सैकड़ों लोगों को नौकरी मिला। 1987 के भीषण बाढ़ के समय में संगठन ने ऐतिहासिक राहत कार्य किया था।उन्होंने कहा आज भी शिक्षा,स्वास्थ और रोजगार की मांग को लेकर एआईवाईएफ सबसे मुखर युवा संगठन है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग को लेकर एआईवाईएफ सबसे मुखर युवा संगठन है 3तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा जिले के स्थानीय कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत है। एआईवाईएफ के साथियों को इस संघर्ष का नेतृत्व करना चाहिए।इस अवसर पर भाकपा अंचल मंत्री अरविंद सिंह,एटक नेता प्रहलाद सिंह,पूर्व मुखिया रामाधार सिंह,नवीन सिंह,अशोक पासवान,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान,छात्र नेता रितेश पासवान,धीरेन्द्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया।इस मौके पर अविनाश कौशिक, मो सरवर आलम, सौरभ, राहुल, निशांत, सन्नी, मो अजहर,श्याम,मुन्ना,राजा पठान,शाहिद आलम,पंकज केशरी सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।

Share This Article