एलीट इंटरनेशनल स्कूल औगान में आठवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/भगवानपुर-एलीट इंटरनेशनल स्कूल औगान (भगवानपुर) के प्रांगण में आठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत निदेशक इंजीनियर श्री मुकेश बरनवाल, शालिनी प्रिया, शिक्षाविद ओम प्रकाश श्रीवास्तव, बृज बिहारी मिश्रा, रामउद्गार चौधरी, पंकज चौधरी, शिक्षक राशिद सर, भूषण महतो व अन्य के द्वारा दीप जलाकर किया गया।

- Sponsored Ads-

एलीट इंटरनेशनल स्कूल औगान में आठवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन 2स्वागत गीत के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस व नाटक का प्रदर्शन किया जिससे बच्चों व अभिभावकों का उत्साह देखने लायक था। जिसे देख अतिथियों का मन गदगद हो गया और उन्होंने बताया की निश्चित रूप से एलीट इंटरनेशनल स्कूल ने इतने कम समय में जो उपलब्धि हासिल की है वह काबिले तारीफ है। शिक्षक रोहित रंजन, सलोनी चौरसिया, रानी कुमारी व रंजन कुमार को भी बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया

एलीट इंटरनेशनल स्कूल औगान में आठवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन 3निदेशक श्री मुकेश बरनवाल जी ने बताया की क्षेत्र में विद्यालय के बेहतरीन योगदान को देखते हुए बहुत ही कम समय में विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से 10 + 2 तक की मान्यता प्राप्त हो चुकी है जिसका फायदा निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगा जो अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से किसी न किसी रूप से वंचित थे। ऊन्होने बताया कि जिस शिक्षा की अलख जलाने वो अमेरिका की नौकरी छोड़ अपने गाँव आये वो अब मुकम्मल होता दिख रहा है।

Share This Article