विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर किया उद्घाटन
डीएनबी भारत डेस्क
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
समस्तीपुर के आर्य समाज रोड में गीता पोल्ट्री केयर एंड डिस्ट्रीब्यूटर का भव्य उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर किया।वही संस्थान के निदेशक डॉ. सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस व्यापार की स्थापना 2016 में ही हो चुकी थी, लेकिन अब इसे एक आधिकारिक पहचान और नाम दिया गया है। उन्होंने विशेष रूप से मुर्गी पालन से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।उन्होंने आने वाले दिनों की योजनाओं के बारे भी बताया।
मुर्गी रोगों की जांच के लिए एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की जाएगी।लैब में मुर्गी के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे, जिससे यह पता चलेगा कि मुर्गी किस बीमारी से ग्रस्त है।बीमारी का सटीक निदान कर स्वस्थ मुर्गियों को दवा दी जाएगी ताकि महामारी से बचाव हो सके।डॉ. सुमित कुमार ने कहा कि यह पहल मुर्गी पालकों के लिए वरदान साबित होगी। इससे
मुर्गी पालन करने वालों को रोग नियंत्रण की बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।लोग बिना किसी डर के मुर्गी पालन का व्यवसाय कर सकेंगे और अच्छी कीमत पर व्यापार बढ़ा सकेंगे।यह कदम समस्तीपुर के कृषि और पशुपालन क्षेत्र में नई संभावनाएँ लेकर आएगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट