बेगूसराय में जुगाड़ ठेला पर बेतरतीब तरीके से रखे गए बांस के चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा एक बार फिर सामने आया है जहां ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होने की वजह से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही की बाइक सवार युवक एवं बाइक पर सवार अन्य दो बच्चे की जान बच गई। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र की है।

बेगूसराय में जुगाड़ ठेला पर बेतरतीब तरीके से रखे गए बांस के चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती 2पीड़ित की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा निवासी शोभित पासवान के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि शोभित पासवान अपने दो बच्चों के साथ बाइक से बखरी से बलहा की ओर आ रहा था उसी क्रम में जुगाड़ ठेला पर बेतरतीब तरीके से रखे गए बांस उसकी गर्दन में घुस गया और आर पार हो गया ।

बेगूसराय में जुगाड़ ठेला पर बेतरतीब तरीके से रखे गए बांस के चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती 3मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल भेजा है जहां शोभित पासवान का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि जुगाड़ ठेला पर जैसे तैसे लोगों के द्वारा बांस या अन्य खतरनाक सामान रखकर सड़क यात्रा की जाती है जो आए दिन हादसों का कारण बन रही है ।

Share This Article