डीएनबी भारत डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद एक बार फिर गिरिराज सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि जो खुद भ्रष्ट मुख्यमंत्री हो वह बिहार और यूपी के लोगों के संबंध में अपशब्द बोल रहा है। दरअसल केजरीवाल ने कहा था कि बिहार एवं यूपी के लोग सिर्फ इलाज कराने के बहाने और 5 लाख रुपए का गोलमाल करने के लिए दिल्ली आते हैं ।
इसी बात के जवाब में गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो अन्ना हजारे का नहीं हुआ जो अन्ना हजारे को धोखा दिया पूरी दिल्ली को धोखा दिया आज वह बिहार और यूपी के लोगों को अपमानित करने का काम कर रहा है।
केजरीवाल बेशर्म व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा था कि यदि यमुना को साफ नहीं करवाया तो वोट नहीं मांगूंगा लेकिन वह फिर से चुनाव में आए और दिल्ली के लोगों ने उन पर विश्वास भी जताया या लेकिन वह सिर्फ लोगों को छलने का काम कर रहे हैं ।
डीएनबी भारत डेस्क