जो जंगल राज के प्रतीक थे आज बजट पर सवाल उठा रहे हैं – गिरिराज सिंह

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि केजरीवाल ने अपनी हर शर्त मान ली है। तभी वह 51 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं, जबकि वर्तमान में केजरीवाल का उससे अधिक सीट है । कहीं न कहीं केजरीवाल फ्रस्ट्रेशन में चले गए हैं अगर केजरीवाल का बस चलता तो वह 70 की 70 सीट पर जीत का ऐलान करते । वहीं उन्होंने बजट को लेकर तेजस्वी के द्वारा दिए गए

- Sponsored Ads-

जो जंगल राज के प्रतीक थे आज बजट पर सवाल उठा रहे हैं - गिरिराज सिंह 2बयान पर भी तंज करते हुए कहा है कि जो जंगल राज के प्रतीक थे आज बजट पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि देखा जाए तो बजट में गरीबों एवं मध्यम वर्गीय लोगों का ध्यान रखते हुए 12 लाख तक के टैक्स को फ्री कर दिया गया है। वही किसानों के लिए सिंचाई पर ध्यान दी गई है । रेलवे का जो बजट पहले 1000 करोड़ का हुआ करता था आज 58000 करोड़ तक बढ़ गई है । वहीं हर क्षेत्र में विकास के काम किए गए हैं और इस बजट में आम लोगों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय लोगों का भी ध्यान रखा गया है।

जो जंगल राज के प्रतीक थे आज बजट पर सवाल उठा रहे हैं - गिरिराज सिंह 3जो लोग कभी विकास का काम नहीं किया आज बजट को लेकर बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं । चाहे स्वास्थ्य सेवाएं हो सड़क सेवाएं हो सभी क्षेत्र में बजट का ध्यान रखा गया है। देश में नरेंद्र मोदी एवं बिहार में नीतीश कुमार की सरकार होने से लगातार बिहार आगे बढ़ रहा है और बिहार नए आयाम को पहुंच रहा है ।

Share This Article