डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे इंटर वार्षिक परीक्षा शनिवार को जिले भर के 36 परीक्षा केद्रो पर काड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 9:30 बजे से प्रथम पाली की शुरू हुई। इसके पहले परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे से ही परीक्षार्थियों की भारी भीड जमा हो गई। सुबह 8:00 बजे से ही परीक्षा केंद्र के अंदर जांच कर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ प्रवेश कराया जा रहा था।
प्रथम दिन प्रथम पाली की परीक्षा में बायोलॉजी (विज्ञान) विषय और दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र (कला) विषय की परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ठीक 2:00 से शुरू होकर 5:15 बजे मे समाप्त हुई। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 20 434 परीक्षार्थियों में से 20184 उपस्थित हुए तथा अनुपस्थित 250 हुए। कदाचार के आरोप मे प्रथम पाली की परीक्षा में सदर अनुमंडल बेगूसराय के क्षेत्र अंतर्गत हरपुर आरबीएस एस प्लस 2 स्कूल के केंद्र से एक छात्र को निष्कासित कर दिया गया
जिसका रोल कोड – 84077 और रोल नंबर 250 10082 है। दूसरी पाली की परीक्ष मैं कुल 1936 परीक्षार्थियों में से 1897 उपस्थित हुए और 39 अनुपस्थित थे। इसकी जानकारी डीईओ कार्यालय से दी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने दावा किया कि सभी परीक्षा केदो पर करी सुरक्षा के बीच कलचर मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा पहले दिन संपन्न हुई।
डीएनबी भारत डेस्क