संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में 5 विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिनिधित्व किया
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहदौली संकुल में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में 5 विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिनिधित्व किया। मेला का उदघाटन एमएम रहमानी बीएड कॉलेज के प्राध्यापक जितेंद्र कुमार मौर्य व सेवानिवृत्त प्रधान कैलाश साह ने फीता काट कर किया।मौर्या ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं पठन-पाठन को रुचिपूर्ण बनाने के लिए नवाचार को अपना रहे हैं।
जिसके कारण बच्चों में दक्षता का विकास हो रहा है। इस मेला में मिडिल स्कूल मेहदौली, उत्क्रमित मिडिल स्कूल भरडीहा, प्राइमरी हंडालपुर,बगरस व लालूनगर मेहदौली के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया।निर्णायक द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा निर्मित टीएलएम के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।
मध्य विद्यालय मेहदौली की शिक्षिका कुमारी अन्नू प्रिया ने मैजिक बोर्ड के माध्यम से सम, विषम व अभाज्य संख्या को आसानी से बच्चों को कैसे समझाया जा सकता है इसकी जानकारी दी व प्रथम स्थान प्राप्त की। वहीं उत्क्रमित मिडिल स्कूल भरडीहा की शिक्षिका बबीता कुमारी ने द्वितीय एवं बगरस की ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल की।
दूसरी ओर बनबारी पुर में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में प्राइमरी स्कूल मननपुर ने प्रथम, उत्क्रमित मिडिल स्कूल गेहुनी ने द्वितीय व जमालपुर को तृतीय स्थान मिला।मौके पर संचालक कीर्ति किरण,अर्चना सिंह,समन्वयक अशोक कुमार सिंह,विवेक कुमार,शिक्षक अमर शंकर,अनिल, संदीप, सुमन,मंजू,नीतू, ललिता, विजय, अरविंद, नितेश आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट








